PIN क्या होता है? PIN का फुल फॉर्म क्या होता है ? पिन के होने से फ़ायदा होता है ,पिन नंबर का उपयोग कब करे आज इस पोस्ट में बात करेंगे।
हेलो दोस्तों आपने ध्यान दिया होगा जब भी आप कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन या पैसे निकालने में एटीएम का उपयोग करते है तो वह एक्टिविटी पूरी तब तक पूरी नहीं होगी जब तक आप पिन का उपयोग न करे।ऑनलाइन के लिए आपके पर एक OTP पिन आता है जिसे दर्ज करने से ही वो एक्टिविटी पूरी होती है।
पिन के बारे में सभी लोग जानते होंगे लेकिन इसके फुल फॉर्म के बारे में कुछ कम लोगो को मालूम होगा। इस पोस्ट में पिन के फुल फॉर्म को बताया जायेगा उन लोगो के मदद के लिए जो नहीं जानते हो।
Table of Contents
PIN FULL FORM
- PERSONAL IDENTIFICATION NUMBER
- POSTAL INDEX NUMBER
PERSONAL IDENTIFICATION NUMBER पिन का फुल फॉर्म होता है। जो की एटीएम में इस्तेमाल किया जाता है पैसा के निकासी के लिए ,पिन का मतलब हुआ PERSONAL पहचान नंबर हुआ।अगर आप गलत पिन का इस्तेमाल करेंगे तो आपका पैसा निकालने का कार्य पूरा नहीं होगा क्योकि जिस पिन से आपकी पहचान है उसे अपने गलत दर्ज किया।
POSTAL INDEX NUMBER भी पिन का फुल फॉर्म होता है जो की हमारे एरिया के पिन के रूप में इस्तेमाल होता है ,जिसकी मदद से कोई भी सामान चाहे वो कहि से भी भेजा गया हो वो हमारे अपने पास आ जाता है। क्योकि हम लोग जो अपना पता देते है उसमे पिन भी रहता है।जिससे सामान डिलीवर करने वाले को समझ आ जाता है की ये किस एरिया का सामान है।