आज के पोस्ट का विषय है कंप्यूटर ,जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते होंगे या जानना चाहते होंगे। इस पोस्ट में कंप्यूटर क्या है ?what is the computer in hindi,what is a computer in hindiपर जानकारी देंगे।
कंप्यूटर एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो गणना कर सकती है और दिए हुए जानकारी को संग्रहीत करने में सक्षम है।कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सूचना या डेटा की यूजर के जरुरत के हिसाब से जानकारी देता है।इसमें डेटा को संग्रहीत करने, पुनर्प्राप्त करने और सुधार करने की क्षमता है।आप पहले से ही जानते हैं कि आप Data को टाइप करना ,EMAIL भेजना ,Game खेलना औरWEB BROWSE करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। आप spreadsheets बनाने और यहां तक कि किसी वीडियो को बनाने या उसमे सुधार करने के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग करते हैं।
कंप्यूटर यह शब्द लेटिन भाषा के "Computatrum" से लिया गया जिसका मतलब गणना करना होता है।Computer के System में Data Store करने के लिए क्षमता बहुत ही अधिक होती है जिससे Computer अनेक शब्दों को बहुत कम जगह में Store कर पाता है जिसमे सब प्रकार के डाटा ,इमेज , सेटअप फाइल ,अनेको सॉफ्टवेयर , बहुत सारे गेम और सूने लायक म्यूजिक को कई बर्षो तक अपने StorAGE में स्टोर करके रख सकता है जब हमें किसी भी सूचना को जानना होता है तो कुछ ही सेकण्ड में प्राप्त कर पाते है और अपने इस्तेमाल में ला सकते है|अगर हम मनुष्य किसी भी काम को लगातार करे तो धिरे धिरे हमारी छमता कम होती जाती है ,और एक समय ऐसा आता है जब हमारे शरीर को आराम की जरूरत होती है , लेकिन जब हम कंप्यूटर के विषय में बात करे तो तो इसमें ऐसा कुछ नहीं होता है ,ये लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है उससे उसके काम करने की क्षमता में न तो कोई कमी आती है और न ही उसके द्वारा किये हुए कार्य के परिणाम की शुद्धता मे जरा भी कमी आती हैं| यह दिए हुआ कार्य को बिना किसी पक्छपात के करता है ,चाहे वो काम उसके महत्त्व का हो या ना हो। कंप्यूटर खुद से कोई भी गलती नहीं करता है इसके गलती करने का कारण गलत डाटा ENTRY होता है।
कंप्यूटर कार्य कैसे करता है ?
कंप्यूटर का फुल फॉर्म
- C= Common
- O= Oriented
- M= Machine
- P= Particularly
- U= United and used under
- T= Technical and
- E= Educational
- R= Research
0 टिप्पणियां