B.Sc IT Course In Hindi- आज के अपने पोस्ट में B.Sc IT Course In Hindi/B.Sc IT Course Details In Hindi- के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा । जैसे की ये कितने साल का कोर्स होता है । इसके एड्मिशन के लिए क्या जरुरी होता है ? इस कोर्स के करने में कुल कितना फीस लगेगा , यह कोर्स करने के करियर के लिए क्या उम्मीद है । ये सभी तरह के सवालो का जबाब अपने इस पोस्ट में दूंगा ।
B.Sc IT Course In Hindi- के नाम से ही समझ आ रहा होगा की ये ग्रेजुएट कोर्स होता है । जो की 10+2 की पढाई ( kewal Science Stream )पूरी करने के बाद होगा ।
बहुत से छात्र जिसको 10+2 के बाद कौन से कोर्स करे , जिससे भविष्य बेहतर हो और रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले ये सोच के काफी परेशान होते है उनके लिए B.Sc IT Course एक बेहतर विकल्प होता है ।B.Sc IT Course को करने के बाद आप अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।
Table of Contents
B.SC IT Full Form In Hindi

बीएससी आईटी / B.SC IT का जिसका फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी होता है। यह एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स होता है ।जो स्टूडेंट जिनका 10+2 की पढाई ( kewal Science Stream ) से किये होते है वही केवल इस कोर्स में एड्मिशन ले सकते है ।
Mass Communication In Hindi Meaning & What Is Career Option In Mass Communication
B.Sc IT Course Eligibility – B.sc IT Course Details In Hindi
इस कोर्स को करने के लिए जरुरी योग्यता के बारे में :-
1.जिस स्टूडेंट को B.sc iT में एड्मिशन लेना है , उस के लिए सबसे जरुरी 10+2 को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% – 60% के कुल अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में पास होना जरुरी होता है ।
2. B.sc iT में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम प्रतिशत किसी विश्वविद्यालय / कॉलेज की नीति के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं । उमीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा ।
MCA Course Details In Hindi। MCA SE Career Kaise Banaye
BSC IT Course Entrance Exam 2021
B.sc iT में प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही एड्मिशन प्राप्त होगा । एंट्रेंस एग्जाम जो की राज्य ,कॉलेज ,या राष्ट्रिय स्तरों पर आयोजित किए जाते हैं। बहुत से फेमस कॉलेज भी बिना एंट्रेंस एग्जाम के एड्मिशन नहीं देते है । वही govt college में एड्मिशन पाने के लिए भी आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है ।
BCA COURSE DETAILS IN HINDI & FEES । BCA SE Career Kaise Banaye AFTER 12TH
पर बहुत से ऐसे भी कॉलेज होते है जिनमे सीधे तौर पर मार्क्स के अनुसार भी एड्मिशन मिलता है ।कुछ कॉलेज में कोटा के अनुसार भी एड्मिशन मिलता है ।कुछ कॉलेजों में तो सीधे प्रवेश की प्रक्रिया का आयोजन भी किया जाता है। इस योजना के तहत, खाली सीटों पर एड्मिशन पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को दिया जाता है। कुछ कॉलेजों में प्रबंधन कोटा (management quota) के भी सीटें होती है ।
BSC IT Course Fee 2021– बीएससी आईटी कोर्स फीस 2021
बीएससी आईटी कोर्स फीस 2021– अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको किस तरह के कॉलेज में एड्मिशन लेना है ।अगर आप किसी फेमस कॉलेज में एडमिशन लेते है तो आपको अधिक फीस देना होगा । फीस निर्भर करती है कॉलेज के चयन के ऊपर । अगर आप अच्छे रेटिंग वाले कॉलेज में एड्मिशन लेंगे तो अधिक पैसे देने होंगे ।
What Is DCA Full Form In Computer Course । DCA Full Form In Computer Course In Hindi
अगर आप सरकारी कॉलेज में एड्मिशन लेते है तो वहाँ आपको कम फीस लगेगा । पर अगर देखा जाये तो औसत फीस प्रति वर्ष 50-150K INR के बीच कुछ भी हो सकती है।
B.SC IT Course Benefits बी.एससी आईटी के फायदे
1.बीएससी आईटी / BSC IT Course आईटी क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में पहला कदम उठाने में मदद करेगा। यह कोर्स कैरियर के विकास को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक पीजी पाठ्यक्रमों जैसे –MCA, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम या एमबीए के लिए जा सकते हैं।
2.भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुसार टेक्नोलोजी स्टार्टअप संस्कृति के आने के बाद आईटी पेशेवरों की मांग बढ़ गई है ।
3.भारत के बहुत से शहर जिनमे it-park खोले जा रहे है उनमे भी आईटी पेशेवरों की मांग होती है । जिस कारण अच्छा नौकरी पाने की उम्मीद बढ़ती है ।
4.इसके साथ ही ये अन्य दूसरे डिग्री की तरह ही ग्रेजुएट डिग्री होता है जिसके बाद मास्टर डिग्री करने के लिए आगे की पढाई पूरी करनी होती है ।
बीएससी आईटी के बाद कोर्स – B.sc IT Course Details In Hindi
बीएससी खत्म करने के बाद पहला और सबसे अच्छा विकल्प एमएससी होता है। एम.एससी के बाद भी बहुत से उमीदवार पीएचडी प्रोग्राम के लिए भी जा सकता है।
इस कोर्स के बाद एक और कोर्स है जो कोई भी कर सकता है वह है एमबीए होता है । यह कोर्स उमीदवार को व्यवसाय और प्रबंधन कौशल भी पैदा करेगा और किसी की योग्यता और मूल्य को बढ़ाने में मदद करेगा।
अगर कोई उमीदवार लीगल एजुकेशन में जाना चाहता है, तो एलएलबी कोर्स भी कर सकता है।
बीएससी खत्म करने के बाद होने वाला कोर्स :-
B.ED और B.T.C कर सकते है ।
Job भी कर सकते है ।
B.Tech कर सकते है ।
MBA कर सकते है ।
MCA कर सकते है ।
MSC कर सकते है ।
ये सभी कोर्स को आप BSC करने के बाद कर सकते हैं ।
B.SC IT colleges -B.sc IT Course Details In Hindi
1 | HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI |
2 | THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE |
3 | ST. XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI |
4 | LOYOLA COLLEGE, CHENNAI |
5 | MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI |
6 | FERGUSSON COLLEGE, PUNE |
7 | RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI |
8 | STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI |
9 | CIMAGE College. … |
10 | College of Commerce, Arts and Science, Magadh University. . |
11 | G. J. College Rambagh |
12 | Manju Gita Mishra College (MGM College Patna) |
13 | Magadh Mahila College,Patna University. |
14 | IIHT Indian Institute of Hardware and Technology |
after B.SC IT Jobs And Salary
IT- के स्टूडेंट को जॉब पाने की संभावना अधिक होती है , उसके पीछे मुख्य वजह है उनका जानकरी का लेवल , आज के समय में बहुत से शहर में IT-Park बन रहे है या बन गए है , उस जगह पर उनको देश के ही नहीं बल्कि विदेश के mnc- कम्पनी में जॉब पाने की संभावना होती है ।
- दूरसंचार अभियंता
- एसोसिएट इंजीनियर
- सिस्टम मैनेजर / इंजीनियर
- डेटाबेस प्रबंधक
- डेटाबेस सुरक्षा पेशेवर
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सॉफ्टवेयर परीक्षक
B.SC IT के बाद शुरुआत के सैलरी के रूप में 15000-25000 INR तक मिल सकता है जो आपके अनुभव के आधार पर आगे चल कर कुछ दिनों में लाखो तक हो सकता है । आज के समय में आईटी सीधे या परोक्ष रूप से जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित करता है, परिवहन से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक सभी में आईटी की मांग होती है ।
इसलिए इन सभी क्षेत्रों में बी.एससी, आईटी स्नातकों को अच्छी नौकरियां मिल जाती हैं। इसके अलावा वे अपने कौशल का उपयोग करके आईटी स्नातक भी बहुत से अपने नए स्टार्टअप को अपने दम पर शुरू कर सकते हैं।
इसके साथ ही प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग आदि कुछ ऐसे कौशल हैं, जिनके उपयोग से कोई व्यक्ति स्वयं का उद्यम / फ्रीलांस सेवा / के माध्यम से भी कार्य कर सकता है ।
ITI KI FULL FORM IN HINDI । ITI Full Form In Hindi । आईटीआई क्या है?
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
Thanks Bro…..
बैकलिंक – Done