CCTV Camera Ka Full Form-आज इस पोस्ट का विषय CCTV कैमरा है। आप सभी का मेरे इस वेबसाइट जिसका नाम GYANTECH है ,पर हार्दिक अभिनंदन है।
Table of Contents
CCTV CAMERA KA FULL FORM / CCTV FULL FORM IN HINDI
CCTV CAMERA FULL FORM IN HINDI -CCTV का फुल फॉर्म Closed circuit television होता है।जिसको हिंदी में ‘ क्लोज्ड सर्किट टीवी’ कहेगे।
CCTV का अविष्कार साल 1942 में हुआ था। Walter Bruch ने CCTV का अविष्कार किया था। CCTV को Closed circuit क्यू कहते है ? ये सवाल अक्सर पूछा जाता है। क्लोज-सर्किट” इस लिए कहा जाता है क्योंकि कैमरे, मॉनिटर और / या वीडियो रिकॉर्डर एक ही वायर के साथ संचार करते है या संचार करने के कारण Closed circuit कहा जाता है।
CCTV Camera के उपयोग करके किसी खास जगह में होने वाली गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
वो खास जगह निर्भर करता है CCTV Camera के इस्तेमाल करने वाले /वाली वयक्तिCCTV Camera के जरुरत पर। इसका कण्ट्रोल पैनल CCTV Camera के इस्तेमाल करने वाले /वाली वयक्ति के पास होता है। जिससे वो अपने जरुरत के हिसाब से किसी भी रिकॉर्डिंग को देख सके चाहे वो TV का प्रयोग करे या MOBILE का ये उसके जरुरत पर निर्भर करता है। एक समय ऐसा था जब CCTV Camera का प्रयोग केवल बड़े- बड़े दुकानो और शॉपिंग मॉल में ही होता था लेकिन समय के साथ बढ़ती मांग और घटती कीमतों के कारण आज इसकी पहुँच आम आदमी तक है।
CCTV Camera की मदद से जहाँ तक आप अपनी आँखों से नहीं देख सकते वहां तक आसानी से देख सकते है पार्किंग में खड़ी आपकी अपनी गाड़ी के साथ –साथ घर में आने वाले लोगो या जरुरत के हिसाब से लगे CCTV Camera इन सभी पर साथ एक ही समय में नज़र रखी जा सकती है। अगर हम अपने घर से बाहर है तो मोबाइल के माध्यम से अपने घर पर नज़र रख सकते है।
जगह और जरुरत के हिसाब से CCTV Camera मार्केट में कई तरह के उपलब्ध है जैसे :- बुलेट कैमरा , डोम कैमरा ,पीटी जेड कैमरा ,डे नाईट कैमरा
hOW MANY TYPE OF CCTV Camera / CCTV FULL FORM HINDI
- Dome CCTV Cameras
- Bullet CCTV Cameras
- C-Mount CCTV Cameras
- PTZ Pan Tilt & Zoom Cameras
- Day, Night CCTV Cameras
- Infrared/night vision CCTV Cameras
- Network/IP CCTV Cameras
- Wireless CCTV Camera
बुलेट कैमरा / FULL MEANING OF CCTV CAMERA
इस तरह के कैमरा एक TUBE के तरह से दिखते है। इसका प्रयोग खुले स्थान पर रिकॉडिंग के लिए बेहतर होता है। इसमे एलुमिनियम के कवर के अंदर लेंस होता है।
डोम कैमरा / FULL MEANING OF CCTV CAMERA

इस कैमरे का प्रयोग घर ,ऑफिस, दुकान में अंदर के जगहों के रिकॉडिंग के लिए अच्छा होता है। इस कैमरा के लगने से घर का अंदरुनी लुक भी ख़राब नहीं होता है और रिकॉडिंग भी स्पष्ट होता है। aap cctv camera ki nigrani me hai in hindi poster आप अक्सर दुखानो या ऑफिस में देखे होंगे , इस कैमरा का ही जायदा इस्तेमाल किया जाता है ।
पीटी जेड कैमरा /ptz camera full form
इस कैमरे का प्रयोग निगरानी के समय दाए या बाए की तरह घुमा कर सकते है ,साथ ही किसी निश्चित को ज़ूम करके भी देख सकते है।इसका उपयोग बहुत ही महत्त्व वाले स्थान पर ही प्रयोग होता है।
डे नाईट कैमरा
इसके प्रयोग से दिन में कलर के साथ और रात में ब्लैक एंड वाइट की रिकॉर्डिंग होती है। इस तरह के कैमरा आउटडोर या इंडोर मई 24 घंटे की लगातार रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर होता है।
इंफ्रारेड कैमरा
इस कैमरा के प्रयोग से कम रोशनी मे भी बेहतर तस्वीर रिकॉर्ड की जाती है। इसके लेंस के चारो और इंफ्रारेड led लगी होती है। जिसके सहायता से यह रात में हाई क्वालिटी के रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही बेहतर होता है।
IP कैमरा
इंटरनेट ने कैमरा की उपयोगिता को ही पूरी तरह से बदल दिया। इस कैमरा के रिकॉर्डिंग को इंटरनेट के माध्यम से कही भी भेज सकते है। इस तरह से सीएएम को वेबकेम भी कहा जाता है। इटरनेट की इस्तेमाल होने के कारन इसकी रिकॉर्डिंग को कही भी देख सकते है।
सी माउंट कैमरा
अगर हमें किसी की जानकारी 35 से 40 फुट के दुरी से चाहिए तो हमें इस विशेष प्रकार का लेंस का प्रयोग करना होगा। जिसके लिए सी माउंट कैमरा का प्रयोग होता है। यह कैमरा 4MM से लेकर 100MM तक के लेंस के साथ आता है।
please Watch the Video For Information
बॉक्स टाइप कैमरा
इस प्रकार के कैमरा देखनेME कुछ हद्द तक बुलेट कैमरा जैसा ही लगता है लेकिन यह थोड़ा चपटा होता है और इसमें लेंस भी बड़ी होती है जिससे यह बहुत अछि तरह से फुटेज लेता है।
उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको मिली जानकारी को आप पसंद करेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको CCTV CAMERA Full form /CCTV camera in Hindi के बारे में बताया। अगर पसंद आये तो मेरे इस पोस्ट को शेयर और वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे।
More On GyanTech
Invention Of BULB In Hindi । बल्ब का अविष्कार