DCA COMPUTER COURSE IN HINDI-आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को कंप्यूटर कोर्स DCA- से जुडी तमाम जानकारी दूंगा । बहुत से लोगो के घर में कोई न कोई dca- कोर्स करने के बारे में सोच रहा होगा या कोई न कोई आपके जानने वाला उस कोर्स को कर रहा होगा ।
आज मेरे इस पोस्ट में आपको DCA Computer Course IN HINDI / DCA COURSE in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी , जैसे यह कोर्स में किस चीज की पढ़ाई होती है , यह कितने सालो की पढ़ाई होती है । इसके करने से क्या फायदे होते है , इस कोर्स की फीस कितनी होती है साथ ही इस कोर्स के करने के बाद जॉब पाने की उम्मीद कितनी होती है । जैसे अनेको सवालो के जबाब आपको मिलेगा ।
आज के समय में सभी युवा जॉब पाने के लिए अनेक कोर्स करते है , जिनमे से DCA भी एक तरह का कोर्स होता है । इस कोर्स करके आप बहुत हद तक जॉब आसानी से पा सकते है । आज के समय में एक अच्छा नौकरी पाने का सबसे अधिक जिस चीज़ की मांग होती है वो कंप्यूटर होता है , अगर आपको कंप्यूटर के विषय में जानकारी नहीं है तो आपको जॉब पाने में मुश्किलों का सामना करना पड सकता है ।
Table of Contents
What Is Dca full form in hindi
1 | DCA FULL Form | DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION |
2 | Course Duration | 6 महीने से लेकर 12 महीने तक |
बहुत से लोगो DCA- के फुल फॉर्म के विषय में जानने के लिए इधर उधर पर सर्च करते है । DCA- का फुल फॉर्म DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है । यह कोर्स जो की 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का होता है । इस कोर्स में बहुत से कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है ।
1 | DCA Full Form | DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION |
---|---|---|
2 | Course Level | Diploma Degree |
3 | BCA Eligibility | 10+2 pass in any relevant stream |
4 | Admission Process | Merit |
5 | DCA Course Fee | Its Depend on College |
6 | Top Recruiting Companies | Wipro, HCL, TCS, Dell ,Syntel, NIIT ,Cognizant and many more IT company |
7 | Job Profiles | Computer Operator, Web Designer, Accountant, Software Developer, C++ Developer, etc |
8 | Average Salary | approx. 4lakhs /PA |
What is DCA Computer Course IN HINDI (Dca kya hota hai)

DCA एक तरह का कोर्स होता है , जिसमे बहुत से कंप्यूटर के अप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है । जिस तरह मोबाइल में कई तरह के अप्लीकेशन होते है ठीक उसी तरह कंप्यूटर में भी कई तरह के एप्लीकेशन होते है जो की विंडोज के फॉर्म में होते है ।
यह मुख्य रूप से एक वर्ष का course होता है । इस कोर्स के दायरे में अनेक तरह के कंप्यूटर के अप्लीकेशन आते है , जिनके उपयोग करके हम कोई भी कार्य को आसान कर सकते है । इस कोर्स में हम लोग ये जानते है की कोई भी एप्प या एप्लीकेशन कैसे कार्य करता है ।
इस कोर्स में हमें कंप्यूटर के एप्लीकेशन के बारे में जानकरी मिलती है , जिससे की हम लोग को कंप्यूटर में होने वाली बेसिक सी परेशानी को हल कर सकते है ।
इस कोर्स में हम लोग को प्रोग्राम की कोड को लिखना ,अप्लीकेशन को बनना , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में भी जाना जाता है । इस कोर्स को बहुत ही कम समय में कोर्स को पूरा किया जा सकता है ।
DCA एक कोर्स है जिसको 10+2 के बाद किया जाता है । इस कोर्स के लिए कोई मार्क्स की तय सीमा नहीं होता है । यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। जो की करियर के ग्रोथ के लिए एक जरुरी होता है ।
What is the Benefits of DCA Computer Course in Hindi
आज के समय में टेक्नोलॉजी का महत्व बहुत अधिक होता है । टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर का महत्व भी बहुत अधिक होता है , बिना कंप्यूटर के जानकारी के आज के समय में जॉब पाना भी आसान नहीं होता है । तो चलिए हम और अधिक DCA COURCE के लाभ को जाने ।
1 | इस कोर्स को करने के बाद डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिल जाता है । जिसके बाद आसनी से कंप्यूटर की जॉब मिल जाती है । |
2 | क्यूंकि इस कोर्स में हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह की टाइपिंग सिखाया जाता है । जिसे हमें टाइपिंग सम्भंदित नौकरी मिलने संभावना बढ़ जाती है । |
3 | इस कोर्स को करने के बाद हमें कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाता है। जिस कारन नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है । |
4 | यह कोर्स करने के बाद हम अपना काम भी कर सकते है । |
5 | यह कोर्स जिसे 12th के बाद किया जाता है । इस कोर्स को करने के बाद हमें कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है । |
6 | इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद हम online काम भी कर सकते है । |
DCA course syllabus in hindi
DCA- में कुछ कोर्स 6 महीने का तो कुछ कोर्स 1 साल तक का होता है । उसके हिसाब से ही सब्जेक्ट्स होते है , जिनकी पढाई DCA- कोर्स के अंदर होती है ।
DCA course subject details (Dca syllabus in hindi)
1 | PROGRAMMING LANGUAGE |
2 | MICROSOFT OFFICE |
3 | TALLY |
4 | TYPING |
5 | BASIC OF COMPUTER |
6 | DATABASE MANAGEMENT |
7 | SYSTEM DESIGNING |
8 | FINANCIAL ACCOUNTING SYSTEM |
9 | UNIX OPERATING SYSTEM |
10 | PROJECT MANAGEMENT |
1- PROGRAMMING LANGUAGE
इसमें कंप्यूटर के प्रोग्राम को लिखना के साथ ही साथ इसको चलना भी सिखाया जाता है । इसमें C-LANGUAGE ,C++ LANGUAGE के साथ ही कंप्यूटर के अनेक LANGUAGE को सिखाया जाता है ।
2-MICROSOFT OFFICE
इसमें MS-WORD ,MS-POWER पॉइंट ,MS एक्सेल के बारे में पढ़ाया जाता है । इसके साथ ही हमें MS-OFFICE के बारे में पूरा जानकारी दिया जाता है , इसके साथ ही नोटपैड और वर्डपैड की भी पूरी जानकारी दिया जाता है ।
3-TALLY
इसमें हमें टैली के बेसिक जानकारी दी जाती है । इस कोर्स में टैली के बारे में भी बताया जाता है ।
4-TYPING
इस कोर्स में हिंदी और ENGLISH टाइपिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया जाता है । हिंदी टाइपिंग के बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होता है ।
5-BASIC OF COMPUTER
इस कोर्स में कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी को भी पूरा पढ़ाया जाता है । जिससे हमें कंप्यूटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो , और कंप्यूटर में आने वाले छोटे छोटे बेसिक परेशानी को हम लोग ठीक कर सके ।
6-DATABASE MANAGEMENT
इस कोर्स में हमें डाटा को किस तरह से हैंडल किया जाता है अपने डाटा को सेफ रखना है के बारे में भी बताया जाता है । जो की डाटा बेस मैनेजमेंट के अंदर बताया जाता है ।
7-SYSTEM DESIGNING
इसके अंदर हम लोग को डिजाइनिंग के बारे में बताया जाता है ,जैसे शादी के कार्ड को कैसे बनाना , होटल में दिखाए जाने वाले मेनू के कार्ड को बनाना , और भी अलग अलग तरह के डिजाइनिंग के बारे में बताया जाता है ।
8-FINANCIAL ACCOUNTING SYSTEM
इस कोर्स में हम लोग को अकाउंट भी पढ़ाया जाता है , टैली के साथ में , बहुत से लोगो को जॉब पाने में टैली हेल्पफुल होता है ।
9-UNIX OPERATING SYSTEM
इस कोर्स में हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर के साथ ही कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी बताया जाता है । ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में हमें पूरी जानकारी इस कोर्स में दी जाती है ।
10-PROJECT MANAGEMENT
इसके अंदर हमें कोई भी प्रोजेक्ट्स को कैसे मैनेज किया जाता है । PROJECT MANAGEMENT में किसी भी PROJECT को मैनेज करने के बारे में भी बताया जाता है ।
DCA COURSE FEES
इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी न किसी संस्थान से आपको ये कोर्स करना होगा । हर संस्थान का अपना अलग-अलग फीस होता है , जो की 5000 RS- 15000RS तक हो सकता है ।
Jobs after (DCA Course in Hindi)
DATA OPERATOR
इस जॉब को करने के लिए आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी का होना जरुरी है । dca- कोर्स करने के बाद सबसे अधिक जॉब पाने की उम्मीद डाटा ऑपरेटर के तौर पर ही होता है ।
Graphic designer
इस जॉब में आपको डिज़ाइन करना आना चाहिए , एक graphic डिज़ाइनर बनने के लिए हमारे सोचने की क्षमता का अधिक होना जरुरी होता है । जिससे की हम अच्छा सोच सके और अच्छा डिज़ाइन कर सके ।
web developer
इस जॉब को पाने के लिए हमें वेबसाइट को बनना आना चाहिए । किसी भी वेबसाइट में अलग अलग तरह के डिज़ाइन को लगाना आना चाहिए । ये जॉब भी एक करियर के हिसाब से बहुत अच्छा होता है ।
c++ developer
c++ developer बनाने के लिए हमें C++ लैंग्वेज का आना जरुरी होता है । c++ developer जॉब भी एक करियर के हिसाब से बहुत अच्छा होता है ।
Accountant
DCA करने के बाद जॉब के रूप में अकाउंटेंट का भी जॉब किया जा सकता है । इसके लिए हमें tally का आना जरुरी होता है ।
Few College Name OF DCA
1 | University of Madras |
2 | University of Calcutta |
3 | Banaras Hindu University |
4 | Aligarh Muslim University |
5 | University of Rajasthan |
6 | University of Allahabad |
7 | Jamia Millia Islamia |
8 | Amity University |
9 | Alagappa University |
10 | University of Mumbai |
11 | Gujarat Technological University |
12 | Punjab University |
13 | Barkatullah University |
14 | Kalinga Institute of Industrial Technology |
15 | Jadavpur University |
Few College Name OF DCA IN Bihar
1 | Dr. Zakir Husain Institute |
2 | Nextgen Computer Education |
3 | National Institute of Computer Education – NICE |
4 | Dr. C.V. Raman University |
5 | Bright Computer Hub |
6 | Birsa Institute of Technical Education – BITE |
7 | Shivani Institute of Technology – SIT |
ऊपर दिए गए कॉलेज के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , जिनके विषय में मुझको जानकरी नहीं है , आप वहाँ से भी dca Course को कर सकते है । जिस जगह से आपको सुविधा लगे आप वहाँ से कोर्स कीजिये ।
Few Question and Answer About DCA Computer Course in Hindi
DCA के लिए योग्यता क्या चाहिए है ?
एक कंप्युटर कॉर्से है जिसे कोई भी (+2) के बाद कर सकता है
DCA कोर्स मे क्या पड़ाया जाता है ?
DCA एक कंप्युटर कोर्स है जिसमे हमे कंप्युटर से जुड़े जानकारी पढ़ाए जाते है जैसे कंप्युटर का इन्ट्रोडक्शन,HTML , प्रोग्रामिंग
DCA किसे करना चाहिए ?
कंप्युटर से फील्ड मे जॉब पाना चाहते है तो आपको DCA कंप्युटर कोर्स करना चाहिए
DCA फुल फॉर्म क्या है – Full Form of DCA in Hindi
Diploma in Computer Applications
आज के अपने इस पोस्ट में DCA Computer Course in Hindi / Dca Course Kya Hai के विषय में जानकरी दिया , आशा करते है , अपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ , पूरी जानकरी प्राप्त किया होगा ।
#STUDY POINT & CAREER – यूट्यूब चैनल पर मौजूद है ।
Read More Course Like DCA on Gyantech