facebook ko delete kaise kare / Facebook account ko delete kaise kare – आज के समय में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया अकाउंट जिनमे फेसबुक जो की सबसे अधिक लोकप्रिय है । आज के समय सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया जिनमे फेसबुक भी एक है ।
भारत में बड़े 4G नेटवर्क होने के कारण बहुत से सोशल मीडिया की अप्लीकेशन इस्तेमाल किये जाते है , उनमे सबसे अधिक पॉपुलर फेसबुक भी है , सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
नमस्कार दोस्तों !!!!!
मेरा नाम प्रेम मिश्रा है , मैंने अपने पिछले पोस्ट में मोबाइल से लोन कैसे ले & फोटो बेच कर कैसे पैसे कमाए २०२२ में के बारे में बताया था । उम्मीद होगा की आपने ये दोनों पोस्ट को भी आपने पढ़ा होगा । आज के अपने इस पोस्ट में फेसबुक के अकाउंट को डिलीट करना के बारे में पूरी जानकरी देंगे। कैसे एक फेसबुक अकाउंट को डिलीट करते है।
बहुत से लोग आज के समय फेसबुक को इस्तेमाल करते है । बहुत से लोग फेसबुक के अकाउंट को डिलीट करना जानते भी है , लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी जिनको ये करना नहीं आता है , वैसे लोगो को मेरा ये पोस्ट मदद करेगा , कृपया पोस्ट को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Facebook ko delete kaise kare

(Facebook account ko delete kaise kare)- बहुत से लोग जिनको फेसबुक अकाउंट बनाने आता है , लेकिन अनजान लोगो के मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट से परेशान हो कर बहुत से लोग फेसबुक के इस्तेमाल करना बंद कर देते है । क्योकि उनको अपने अकाउंट को डिलीट करना नहीं आता है , वो लोग अपने फ़ोन से फेसबुक को डिलीट कर देने का मतलब को ही फेसबुक डिलीट होना समझते है जो की ऐसा नहीं है , आप ये बात को समझ ले , फेसबुक को फ़ोन से डिलीट करने का मतलब केवल एप्लीकेशन का फ़ोन से हटना होता है ।
जब तक आप अपने अकाउंट को डिलीट नहीं करते है तब तक वो आपके दोस्तों को या सर्च करने में दिखता रहेगा , आपके पोस्ट और वीडियो जिसको अपने कभी शेयर किया होगा दिखता रहेगा । जब तक की आप अपने उस अकाउंट को डिलीट नहीं करते है ।
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले ध्यान देने वाली बात :
- अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो फेसबुक की तरफ से आपको कुछ दिन का ग्रेस टाइम मिलता है , उस समय के अंदर आप अपने फेसबुक अकाउंट को दुबारा से लॉगिन करके उसको वापस से एक्टिव कर सकते है
- एक बात ध्यान रखे की एक बार आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो गया , तो आप उसको दुबारा से एक्सेस नहीं कर पाएंगे
- आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बाद , आपके अकाउंट से सारा डाटा फेसबुक सर्वर से ९० दिन के बाद हटता है , अगर इन दिनों में आप चाहे तो अकाउंट को लॉगिन करके एक्टिव कर सकते है
- आपके दोस्तों को भेजे गए मैसेज डिलीट नहीं होते है , वो दीखता रहेगा
- सब कुछ सोच समझ कर ही अपने अकाउंट को डिलीट करे
Deactivation और Deletion के बीच अंतर

यदि आप फेसबुक से हटना चाहते है तो आप दो तरीको से फेसबुक से हट सकते है , या तो आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते है , जिसको की आप बाद में अपने जरूरत के अनुसार वापस से एक्टिव कर सकते है , दूसरा अपने अकाउंट को डिलीट करना ,जिसके बाद आप अपने अकाउंट को नहीं एक्टिव कर पाएंगे।
किसी भी अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का फायदे तब है , जब आप उस अकाउंट को दुबारा से एक्टिव करना चाहते हो।
FACEBOOK ACCOUNT DELETE KARNA HAI
जानते है उन स्टेप को जिनको फॉलो करके आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते है या कुछ दिन के लिए डीएक्टिवेट कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना होगा जिसको आप डिलीट करना चाहते है ,उसके सेटिंग पेज पर जाने के लिए ऊपरी-दाएँ कोने में तीर पर क्लिक करना होगा ,उसके बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

- सेटिंग में आने के बाद आपको योर फेसबुक इनफार्मेशन पर क्लिक करना होगा , उसके बाद दाईं तरफ से Deactivation and deletion पर click करना होगा।

- अगले स्टेप में आपको Permanently delete account को सलेक्ट करते हुए , आपको नीचे दिए गए Continue to account देलेशन पर क्लिक करना होगा।

- अगले स्टेप में यदि आप चाहे तो अकाउंट के डाटा को डाउनलोड कर सकते है , अगर नहीं तो डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करे।

- अब आपको अपने अकाउंट के पासवर्ड को डालना होगा , जिसके अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते है , उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद फेसबुक के तरफ से एक नोटिस आएंगे , जिसमे आपको ३० दिन के समय के अंदर अपने अकाउंट को लॉगिन करने और अकाउंट डिलीट करने के ऑप्शन को कैंसिल करने का ऑप्शन रहेगा। ३० दिन के बाद अकाउंट आपका डिलीट होना शुरू हो जायेगा ,जो कभी वापस नहीं आ सकता।

- सभी स्टेप को करने के बाद फेसबुक आपको लॉगआउट कर देगा। यदि आप बाद में चाहे तो अपने अकाउंट को रिएक्टिव कर सकते है , लेकिन ३० दिन के बाद अपसोस आप नहीं कर पाएंगे।
ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है ।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में
आज के अपने इस पोस्ट में Facebook account ko delete kaise kare / Facebook account delete karna hai के बारे में बताया , इससे पहले के पोस्ट में इंस्टा के अकाउंट को डिलीट करना भी बताया था ।
दोस्तों !!! आशा करते है ये पोस्ट आपकी जनकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे , किसी की जरूरत को मेरा ये पोस्ट पूरा कर सकता है ।
पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
इस पोस्ट में यदि किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर सूचित करें ताकि हम अपनी इस पोस्ट को सुधार कर सकें जिससे की सटीक जानकारी आपको मिल सके ।
Tap To Follow Us on Google News
Read More on GyanTech