Insta id Private kaise kare :- आज के अपने इस पोस्ट में इंस्टाग्राम के प्रोफाइल को प्राइवेट कैसे करे / इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करे के बारे में जानेगे ।
नमस्कार दोस्तों !!!!!
मेरा नाम नीरज मिश्रा , आप सभी के बेहतर स्वास्थ के प्रर्थना के साथ ही पोस्ट को शुरू करता हु ।
इस पोस्ट के मुख्य बिंदु इस प्रकार है : (Insta id Private kaise kare , इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करे , Instagram par private account kaise kare , How to make Instagram account private)
अपने पिछले पोस्ट में इंस्टाग्राम की अकाउंट को बनाना , साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बारे में बताया था , इस पोस्ट के साथ ही साथ उन पोस्टो को भी जरूर पढ़े ।
दोस्तों जैसा की आप सभी लोग को मालूम होगा की ,आज के समय में मोबाइल फ़ोन जो की सबसे जरुरी चीज़ बन गया है , क्या आमिर , क्या गरीब , मोबाइल का इस्तेमाल सभी करते है । आज के समय में भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 4g नेटवर्क है । हर छोटे से गाव से लेकर बड़े महानगर तक सभी जगह 4g का नेटवर्क उपलब्द्द है । मोबाइल फ़ोन के अधिक इस्तेमाल होने के कारण भारत में सोशल मीडिया का भी बहुत अधिक यूजर है ।
सोशल मीडिया , जिनमे इंस्टाग्राम जो बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया है । अनेको भारतीय इसका इस्तेमाल करते है , इंस्टाग्राम भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है ।
अगर आपका भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल है , और आप भी अनजान लोग के फोल्लोविंग और मैसेज से परेशान है तो आपको अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लेना चाहिए । बहुत से लोगो को आज के समय इसकी जानकारी होगी , पर बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको जानकारी नहीं होगी , वैसे लोगो को मेरा ये पोस्ट उनको सभी फॉलो किये जाने स्टेप को बताने में मदद करेगा , जिससे की उनका भी प्रोफाइल प्राइवेट हो जाये ।
Table of Contents
Insta id Private kaise kare ( इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करे )

लाखो लोग परेशान है , अनजान लोगो के मैसेज को लेकर , अगर आप भी इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करते है , और आप भी इस तरह के समस्या से परेशान है तो आपको मेरा ये पोस्ट उन सभी स्टेप को जानने में मदद करेगा , जिससे की इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट को प्राइवेट किया जा सके ।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के अंदर इनस्टॉल इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा .
- अगले स्टेप में आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना होगा .
- इसके अगले स्टेप में आपको प्रोफाइल में जाने के बाद सेटिंग के ऑप्शन को खोलना होगा .
- इसके बाद आपको आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा .

- अकाउंट का प्राइवेसी जो की अभी पब्लिक होगा उसको आप प्राइवेट कर ले .

- चेंज करने के बाद आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करे .
- इस तरह से आपका इंस्टा का पब्लिक प्रोफाइल प्राइवेट हो जायेगा .
इस पोस्ट में बताये गए , स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है , जिससे कोई अनजान आपको परेशान नहीं कर सके ।
आखिरी कुछ शब्द पोस्ट के विषय में
आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको instagram par private account kaise kare / के बारे में बताया , बहुत से लोग जो की अनजान के फोल्लोविंग और मैसेज से परेशान होंगे , उन सभी लोगो के लिए मेरा ये पोस्ट मदद करेगा, इस पोस्ट में बताये गए , स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है , जिससे कोई अनजान आपको परेशान नहीं कर सके ।
आशा करते है ये पोस्ट आपकी जरूरत के अनुशार जानकारी प्रदान किया होगा । पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे , ताकि किसी जरूरत मद को जानकारी मिल सके ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका आभार धन्यवाद !!!!!!!
कोरोना के इस समय घर पर रहे , मास्क का उपयोग जरूर करे !!!!!
- अगर आप एक ब्लॉगर है , आपको गेस्ट पोस्ट करना है तो आप मेरे वेबसाइट के ईमेल पर मेल कर सकते है , गेस्ट पोस्ट मेरे वेबसाइट के नीच के अनुरूप रहने पर पब्लिश जरूर होगा .
- यह भी एक गेस्ट पोस्ट ही है , जिसको अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर रहे है .
Read More :-
- Hello Google Tum kaisi ho (गूगल तुम कैसी हो)
- Best Cashback Apps Information in Hindi {2022}
- Ok Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए |Instagram Se Paise Kaise kamaye
- Instagram Se Story Kaise Download Kare {2022} Mei
Follow us on Google News