Instagram se paise Kaise kamaye – दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को खोज रहे हो तो आज बिल्कुल ही सही लेख पर आ चुके हो क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (instagram se money kaise kamaye) की पूरी जानकारी देंगे इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी कई सारी जानकारियां आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी इसलिए आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े तो दोस्तों आज हम इस लेख में सीखेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कैसे कमाए (instagram se money kaise kamaye) किन किन तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जाते हैं .
आज इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके आपको मिल जाएंगे जैसे यूट्यूब, फ्रीलांसर, ब्लॉगिंग सर्विस , कोर्स इत्यादि इन्हीं के अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा (instagram me paise kaise kamaye)सकते हैं पैसे कमाने के साथ ही आप अपनी फैन फॉलोइंग भी बढ़ा सकते हो
Table of Contents
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका ( Instagram Se Paise Kaise kamaye )
instagram se money kaise kamaye:- दोस्तो अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपके पास Android SmartPhone होना चाहिए जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकते हो और फ़िर content को अपलोड करके अपने इंस्टाग्राम पेज के फॉलोअर्स को इंक्रीज कर सकते हैं जिससे की instagram पेज Grow होगा और फ़िर इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से आप पैसे कमा सकोगे इस लेख में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने कि कुछ टिप्स नीचे है.

Instagram पेज की जानकारी
- 1. Choose A Niche
Niche में आपको कोई ऐसा टॉपिक चुनना है, जिसमें कि आपका इंटरेस्ट हो या आप उस टॉपिक विषय के बारे में जानकारी को खोज सके जिससे कि आपको बाद में कॉन्टेंट को खोजने व बनाने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े ध्यान रहें Niche को चुनने से पहले अच्छे से instagram Page Niche की जानकारी इंटरनेट पर खोजे इंस्टाग्राम पेज के लिए एक सही Niche चुनना बहुत जरूरी हैं जिससे कि हम अत्यधिक पैसे वाला Niche चुन सके और अत्यधिक पैसे कमा सके
- 2. Post frequency
Niche चुनने के बाद आपको इंस्टाग्राम पेज का नाम bio highlights को बना लेना है और रोज़ाना अपने Niche के अनुसार Content को पोस्ट करना हैं
- 3. Instagram stories
Content पोस्ट करने के साथ आपको नियमित रूप से
Instagram stories भी पोस्ट करनी हैं जिससे कि आपके फॉलोअर्स को अपडेट और सूचना या उनके यूजलेस इंफॉर्मेशन मिलती रहे
- Instagram Engagement
Instagram Engagement के लिए कई ऐसे टेलीग्राम ग्रुप्स है जहां पर आप अपनी पोस्ट को शेयर करके फॉलोवर्स लाइक कमेंट प्राप्त कर सकते हो जिससे कि आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को ज्यादा व्यूवर देख सके और आपकी पोस्ट वियराल हो सकें ध्यान रहे instagram post या reels को अपलोड करने के साथ ही आपको Hashtags भी लगाने हैं Hashtags आपको contnet के relevant ही लगाने हैं Hashtags के लिए आप गूगल playstore से ऐप भी डाउनलोड कर सकते हो जिससे कि आपका काम आसान हो जाता हैं
Instagram पेज से पैसे कैसे कमाए (Instagram se paise kaise kamaye 2022)
अब हम आपको कई ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे की आप instagram पेज से अपने फॉलोअर और कॉन्टेंट के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं

Instagram पेज से पैसे के तरीक़े
1. Affilate Marketing
Affilate Marketing ये नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना तो मै बता देता हूं Affilate मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग ही जिसमें आपका खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता हैं किसी और के प्रॉडक्ट को आप अपनें Affilate लिंक के द्वारा सेल करवाते हैं यानी कि कोई भी व्यक्ति अगर आपके Affilate लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता हैं तो आपको कमिशन मिलता हैं। और इस प्रकार आप Instagram पर अधिक फॉलोअर्स करके अपनी affilate लिंक से प्रॉडक्ट को सेल करवा सकते हो और affilate मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो
2. Promote other instagram account
जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर अधिक फॉलोअर्स होने लगते हैं तब दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट वाले यूजर आपसे कॉन्टैक्ट करके आपके साथ डील करते हैं वो अपने इंस्टाग्राम पेज को आपके पेज पर प्रमोट करवाते हैं जिससे के उनके फॉलोअर्स बढ़ जाए
3. अपने प्रोडक्ट को बेचकर
आप आपकी कोई ऐसी सर्विस हों जिसे ऑनलाईन बेच सको तो वहा से भी आपको पैसे मिलेंगे जैसे की ebook, course, workshop, सेल करना, या फ़िर आपके पास कोई प्रॉडक्ट है तो आप उसे सेल कर सकते हो
4. Instagram Content बेचकर

आप Other Instagram account यूजर को अपना कॉन्टेंट सेल कर सकते हो और पर पोस्ट या reels हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो
5. Instagram Account मैनेजर बनकर
इंस्टाग्राम आज इतना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका हैं कि बहुत से व्यक्ति इसी के द्वारा ही अपने business को चलाते हैं और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे यूजर है जिनके पास कई तरह के इंस्टाग्राम पेज होते हैं तो वो यूजर किसी ऐसे इंस्टाग्राम पेज वाले से कॉन्टेंट करता है और उसे बताता है कि आप मेरे इस पेज को हैंडल करो में आपको पैसे दूंगा तो इस प्रकार दूसरो के इंस्टाग्राम पेज को हैंडल करके भी हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
6. Instagram पेज को बेचकर
अगर आपके आगे चलकर अधिक instagram पेज हो जाते हैं तो आप उन इंस्टाग्राम पेज को बेच सकते हैं जितने अधिक आपके फॉलोअर्स होंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे

यहां आपको केवल 6 तरीकों को ही बताया गया हैं इसके अलावा अभी तो और भी बहुत सारे तरीके जिन तरीकों को अपनाकर आप इंस्टाग्राम से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो और भी कई सारे तरीकों की जानकारी आप इंटरनेट पर खोज सकते हो जहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी इंस्टाग्राम पेज की छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप उसके टॉपिक को सर्च करके विस्तार से जानकारी को प्राप्त करें और फिर अपना खुद का एक इंस्टाग्राम पेज शुरू करें जिसे आप एक बहुत बड़ी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तो जैसा की हमने आज इस लेख में जाना है की instagram से पैसे कैसे कमाएं (Instagram Se Paise Kaise kamaye ) साथ ही और भी कई सारी instagram की जानकारी आपको मिल गई है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने उन दोस्तो और भाइयों तक जरूर शेयर करें जो की इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं.
- ,
FAQs about How to Make Money on Instagram
Q – क्या मैं अपने products Instagram पर बेच सकता हूं?
Ans- जी हां , आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर बेच सकते है ,
Q – क्या मैं Instagram से 1,000 followers में पैसे कमा सकता हूं?
Ans – जी हां , ये निर्भर करता है , ब्रांड के ऊपर आपको वो कैसा रिस्पांस दे रहे है , 1,000 followers के, यह आपके niche और Engagement पर depend करता है।
Q – आपके कितने followers होने चाहिए Instagram से पैसे कमाने के लिए?
Ans – यह आपके niche और Engagement पर depend करता है।आप १००० फोल्लोवेर के साथ भी पैसे कमा सकते है और १ लाख के साथ भी पैसे कमा सकते है।
Read More :-
- Youtube se Paise kaise kamaye {2022}
- Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye {2022} Mei
- Instagram Se Story Kaise Download Kare {2022} Mei
- Meesho Par Business Kaise Kare {2022 } Mei
यदि इस पोस्ट में किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गई है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं जिससे कि हम अपने उद्देश्य के अनुसार सटीक जानकारी आपको प्रदान कर सकें.
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!!!!
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें