Mass Communication In Hindi Meaning – आज के समय में बहुत से लोग जो की Mass कम्युनिकेशन के बारे जानना चाहते है । इस कोर्स को करने के बाद करियर कैसे बनाये । इस कोर्स को करने में कुल कितना समय लगेगा , इस कोर्स को करने में कुल फीस कितना लगेगा , जैसे अनेक आपके सवालो का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा । आपको इस पोस्ट में , हम आपको Mass Communication Meaning in hindi के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी देंगे।
Table of Contents
Mass Communication Meaning in hindi / Mass Communication In Hindi Meaning

मास्स कम्युनिकेशन का हिंदी मतलब जनसंचार होता है । ये अपने में एक बहुत बड़ा शब्द होता है । इस शब्द के अंदर रेडियो, समाचारपत्र, टेलीविजन और रेडिओ आते हैं। यानी कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया मास कम्युनिकेशन का ही प्रमुख्य अंग होते है ।BCA COURSE DETAILS IN HINDI & FEES । BCA SE Career Kaise Banaye AFTER 12TH
जनसंचार- Meaning of Mass Communication in Hindi
बड़े लेवल पर सुचना का आदान प्रदान ही जनसंचार कहलाता है । बहुत बड़े लेवल पर और बहुत ही कम समय में सुचना को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना ही जनसंचार कहलाता है । सुचना को एक जगह से पहुंचने का माध्यम रेडियो, टेलीविजन, न्यूज़पेपर, सोशल मीडिया होता है ।
Career in Mass Communication what is mass communication in hindi
आज के समय में मास्स कम्युनिकेशन के क्षेत्र में में बहुत शानदार कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस कोर्स को करके फिल्म, रेडियो, टीवी इंडस्ट्री, समाचार पत्र पत्रिकाओं में भी कैरियर बना सकते हैं।
MCA Course Details In Hindi। MCA SE Career Kaise Banaye
what is Career Option in Mass Communication
मास्स कम्युनिकेशन के क्षेत्र में में बहुत शानदार कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस कोर्स को करके इन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है ।
1 | एडिटर |
2 | रिपोर्टर/ news repoter |
3 | न्यूज़ एंकर / news anchor |
4 | वीडियो एडिटर / video editor |
5 | न्यूज़ प्रोड्यूसर |
6 | कैमरामैन |
7 | फ़ोटो जॉर्नलिस्ट |
8 | वीजे |
9 | आरजे |
10 | कंटेंट राइटर |
11 | फिल्म डायरेक्टर |
12 | आर्ट डायरेक्टर |
13 | फ़िल्म वीडियो एडिटर |
14 | साउंड इंजीनियर |
15 | स्क्रिप्ट राइटर |
16 | पब्लिक रिलेशन ऑफिसर / pRO |
Mass Communication Courses
1 | Diploma in Mass Communication |
2 | Bachelor in Mass Communication and Journalism |
3 | Master in Mass Communication and Journalism |
4 | PG diploma in Mass Communication and Journalism |
Famous Mass Communication College in India
1 | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी |
2 | मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
3 | सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
4 | गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़ |
5 | AMITY UNIVERSITY, PATNA |
6 | हैदराबाद यूनिवर्सिटी |
7 | जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन |
8 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
9 | माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल |
10 | AKU ,PATNA |
11 | एपीजे यूनिवर्सिटी |
12 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
13 | छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर |
14 | व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई |
15 | MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली |
16 | सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे |
17 | चंडीगड़ यूनिवर्सिटी |
18 | गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ |
19 | इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
20 | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
21 | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी |
22 | जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली |
23 | भारतीय विद्या भवन, दिल्ली |
24 | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
25 | ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
26 | NRAI इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
27 | RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली |
28 | जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली |
29 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |
30 | लेडी श्रीराम कॉलेज, नही दिल्ली |
Mass Communication Course Duration
मास्स कम्युनिकेशन कोर्स का अवधि उस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा कोर्स कर रहे है , इसमें डिप्लोमा , ग्रेजुएट , मास्टर, और पोस्ट ग्रेजुएट सभी तरह के कोर्स होते है ।
आपको जो बिहार लगे आप कर सकते है । इस कोर्स को करके आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते है । आज के समय में इस कोर्स में अपना करियर बनाने का बेहतर मौका होता है । साथ ही ये सम्मानजनक पद भी प्राप्त होता है समाज में ।इस लिए आप इस कोर्स को जरूर करे अपने बेहतर भविष्य के लिए।
Mass Communication Course Fees
जैसा की मैंने ऊपर बताया है की इस कोर्स में डिप्लोमा , ग्रेजुएट , मास्टर, और पोस्ट ग्रेजुएट सभी तरह के पढ़ाई होती है । अब फीस भी इस बात पर निर्भर करती है की आपको कौन सा कोर्स करना है । डिप्लोमा और बैचलर डिग्री के लिए फीस 40 से 80 हजार प्रतिबर्ष तक हो सकती है । मास कॉम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों। इसकी फीस 45 से 90 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है ।
अगर आप Mass Communication कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है। अब ये आपके ऊपर निर्भर है की आपको किस तरह के कॉलेज से इस कोर्स को करना है ।
What Is DCA Full Form In Computer Course । DCA Full Form In Computer Course In Hindi
after mass communication job कंहा मिलेगी नौकरी-
- न्यूज़ चैनल
- न्यूज़ एजेंसी
- न्यूज़पेपर
- पत्र- पत्रिकाओं
- न्यूज़ पोर्टल
- एड एजेंसी
- पीआर एजेंसी
- फ़िल्म इंडस्ट्री
- प्रोडक्शन हाउस
- रेडियो
- टीवी
- मैगजीन
Mass Communication – में सैलेरी
मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में जॉब करना चाहते है, तो इस क्षेत्र में आपको शुरुआती सैलेरी 10 से 15 हजार तक मिल जाती है। आपके अनुभव और समय के अनुशार सैलेरी बढ़कर 30 से 40 या 80 हजार तक हो जाती है।
लेकिन वही अगर आपको बहुत ही अच्छे आर्टिकल, फीचर, लेख लिखना आता है, तो आप फ्रीलांसिंग के तौर पर भी आप प्रति आर्टिकल लाखो रुपये चार्ज कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते है, तो यंहा पर आप शुरआत के दिनों में 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है। थोड़ा समय होने के बाद आप लाखो रुपये तक महीने में कमा सकते है।फ़िल्म इंडस्ट्री में पैसे की कमी नही होती है । जितना बड़ा आपका नाम उतना ही अच्छा आपको सैलेरी मिलेगी।
फ़िल्म इंडस्ट्री में आपको काम महीने के हिसाब से नही प्रोजेक्ट के हिसाब से मिलता है। इस प्रकार आपको सैलेरी प्रोजेक्ट के हिसाब से ही मिलेगी ।
आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
ITI KI FULL FORM IN HINDI । ITI Full Form In Hindi । आईटीआई क्या है?
1 thought on “Mass Communication in hindi Meaning & what is Career Option in Mass Communication”