आज के अपने इस पोस्ट में mcb ka full form kya hai/ mcb kya hai के बारे में जानेगे । साथ ही इसके कार्य करने की विधि को जानेगे । mcb jo की घर में लगने वाले अन्य दूसरे विधुत उपकरण में से ही एक होता । घर में अनेक उपकरण लगते है , जैसे स्विच , वायर,होल्डर, इंडिकेटर, उनमे से ही एक mcb भी होता है । दोस्तों अगर बहुत ही साधारण भाषा में कहे तो यह एक तरह का स्विच है जो फाल्ट होने पर खुद ही ट्रिप होकर सप्लाई करंट को रोक देता है । ट्रिप होना जो की कोई समस्या नहीं बल्कि फाल्ट होने से बचाना होता है ।
Table of Contents
mcb kya hai

यह एक तरह का डिवाइस होता है जो मुख्य रूप से प्रोटेक्शन डिवाइस के रूप में कार्य करता है , इसका उपयोग घर में लगे लोड को फाल्ट होने से बचाना होता है , घर में लगे लोड का मतलब हमारे घरो में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे की AC ,tv , कूलर , मोटर ,वाशिंग मशीन,इत्यादि को ओवर लोड के समय सप्लाई को रोक करके बचाना होता है । इसका उपयोग हमारे घरो में साथ ही इंडस्ट्रीज में भी होता है ।
mcb- जो की एक प्रकार स्विचिंग उपकरण होता है। जो की किसी भी circuit में होने वाले ओवर लोडिंग और fault के कंडीशन को पहले ही sense करता है और उससे बचने के लिए mcb ट्रिप हो जाता है। जिस कारण घर का कनेक्शन मेन सप्लाई से अलग हो जाता है। सामान्य स्विच और mcb- में अंतर् यह भी होता है की स्विच को मैनुअली ऑफ करना होगा , mcb खुद ही ट्रिप हो जाती है । स्विच में बटन को नीचे की तरफ दबाने पर ही ऑन होता है। लेकिन वही mcb के केस में इसके स्विचिंग नॉब को ऊपर की तरफ उठाने पर mcb ऑन की स्थिति में होता है।
mcb ka full form kya hota hai / mcb ka full form kya hai

mcb ka pura naam kya hai- mcb का पूरा नाम क्या है ? mcb ka full form kya hai , अगर नहीं जानते तो mcb- फुल फॉर्म मिनिएचर सर्किट ब्रेकर / Miniature Circuit Breaker होता है ।
MCB कब ट्रिप होती है?

mcb जो की एक सेफ्टी डिवाइस होता है । जिसका मुख्य कार्य फाल्ट के समय खुद ही ट्रिप होना होता है । जब भी फाल्ट होता है उस समय mcb trip हो जाती है । mcb दो तरह के फाल्ट से बचाती है ।
1- over load fault ओवरलोड फॉल्ट
2- short circuit fault शार्टसर्किट फॉल्ट
over load होने पर mcb- के ट्रिप होने को थर्मल प्रोटेक्शन कहते है । मैग्नेटिक प्रोटेक्शन short-Circuit के समय ट्रिप होने को कहते है । दोनों ही फाल्ट के होने की मुख्य वजह करंट का ज्य्दा फॉलो करना होता है । ओवर लोड में करंट का फॉलो थोड़ा अधिक होता है जबकि शार्ट सर्किट में बहुत अधिक होता है ।
Mcb की संरचना (structure of mcb):
Mcb की संरचना साधारण स्विच के तुलना में अधिक जटिल होती है । इसमें pvc material का एक लेयर लगा होता है । साथ ही इसमें कुछ ऐसे मैकेनिज्म लगे होते है जो फाल्ट के समय इसको ट्रिप करवा देते है । इसकी संरचना में बहुत सारे भाग होते है जो निचे की तरफ वर्णित है ।
1 | Incoming Terminal |
2 | Moving Cantact |
3 | arc suite |
4 | bimetallic strip |
5 | Magnatic Coil |
6 | Manually On/Off Nob |
7 | Outgoing Terminal |
Incoming Terminal
यह टर्मिनल जिससे mcb- को इनपुट करंट मिलता है । मतलब यह मैन सप्लाई से जुड़ा होने वाला भाग होता है ।
Moving Cantact
यह mcb के अंदर का भाग होता है जो फाल्ट के समय ट्रिपिंग के दौरान सर्किट को ट्रिप कराने में सहायक होता है।
Arc Suite
यह एक तरह का चैंबर जैसा होता है। जो ट्रिपिंग के समय पैदा होने वाले चिनगारी (arc) को बुझाने (supress) के कार्य को करता है।
Bimetallic Strip
यह mcb- का मुख्य भाग होता है । सर्किट जब फाल्ट के समय ओवर लोड होती है तो सर्किट में बहुत धारा बहती है । जिससे यह bimetallic strip गरम हो जाती है और बेंड हो जाती है जिस कारण से एमसीबी ट्रिप हो जाती है।
Magnatic Coil
यह mcb- का मुख्य भाग होता है , जब भी फाल्ट के समय शॉर्ट सर्किट होता है , एक मैग्नेटिक coil- उस समय मैगनेटिक फील्ड पैदा करता है जिससे की mcb के ट्रिपिंग मैकेनिज्म को ऑपरेट करता है , और mcb- ट्रिप हो जाती है ।
Manually On/Off Nob
यह mcb- को मैन्युअल on/ off- करने के लिए एक नोब होता है ।
Outgoing Terminal
इस टर्मिनल में हम लोग अपने घरो के लोड को जोड़ते है । यह mcb ka दूसरा छोर होता है ।
Mcb कितने प्रकार का होता हैं (mcb kitane prakar ka hota hai)

टाइप – B
टाइप – C
टाइप – D
टाइप – K
टाइप – Z
टाइप | ऑपरेटिंग टाइम | ट्रिपिंग करंट |
---|---|---|
टाइप – B | 0.04 से 13 सेकंड | फूल लोड करंट से 3 से 5 गुना करंट |
टाइप – C | 0.04 से 5 सेकंड | फूल लोड करंट से 5 से 10 गुना करंट |
टाइप – D | 0.04 से 3 सेकंड | फूल लोड करंट से 10 से 20 गुना करंट |
टाइप – K | <0.1 सेकंड | फूल लोड करंट से 8 से 12 गुना करंट |
टाइप – Z | <0.1 सेकंड | फूल लोड करंट से 2 से 3 गुना करंट |
MCB Pole Types in hindi
MCB 4 तरह की मार्केट मे मिलती है ।
- 1 पोल(Pole)
- 2 पोल(Pole)
- 3 पोल(Pole)
- 4 पोल(Pole)
MCB Current Rating (एमसीबी कितने एम्पेयर रेटिंग की आती है)
आज के समय में बाजार में MCB-600A तक आता है ।
FINAL WORDS
इस पोस्ट के माध्यम से MCB- से जुडी तमाम जानकारी जो आपके लिए उपयोगी होगी किसी भी इंटरव्यू के समय , प्रदान किया , आशा करते है , मेरा ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
READ MORE ON GYANTECH
Types Of DC Motor In Hindi । डीसी मोटर हिंदी
What Is Motor Starter In Hindi । मोटर स्टार्टर क्या है
What Is CT PT Transformer In Hindi । CT और PT क्या है
Transformer Kya Hota Hai । How Many Types Of Transformers । ट्रांसफार्मर के प्रकार
How Many Types Of Motor In Hindi । मोटर कितने प्रकार की होती हैं