आप सभी के पास पैनकार्ड है , सभी लोग इसके महत्व को भी जानते होंगे , पर देश में बहुत ही ऐसे लोगो भी होंगे , जिनको नहीं मालूम पैनकार्ड क्या कार्य करता , इसका उपयोग क्या है ? और तो और PAN CARD ONLINE APPLY KAISE KARE- के बारे में भी नहीं जानते होंगे । अगर आपको भी जानना है की Pan card apply kaise kare तो मेरा ये पोस्ट जरूर पढ़े ।
आज के समय में आपको पैनकार्ड बनवाने के लिए आधारकार्ड के होने से सिर्फ 2 मिनट में पैनकार्ड ऑनलाइन बना सकते है ।
Pancard बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है , आपको उचित जानकरी होना चाहिए । ये पूरी प्रक्रिया बहुत आसान है इसमें आपको आधार कार्ड और आधारकार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी ।
Table of Contents
NSDL Pan Card Kaise Banaye – Pan Card Online Apply Kaise kare

आज के समय में सभी लोगो को पैनकार्ड की जरूरत है , लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिनके पास उनका पैन कार्ड नहीं है और वो पैनकार्ड को बनवाना चाहते है , तो उनको Pan Card Online Apply kaise kare के बारे में जानकरी होना चाहिए ।
E PAN CARD को बनवाने के लिए आपके पास आधारकार्ड और आधारकार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरुरी है । आपको किसी भी तरह के अडिशनल शुल्क देने की जरूरत नहीं होती है । यह भारत सरकार का एक निशुल्क कार्यकर्म है , इसके लिए आपको किसी भी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है । सबसे खास बात ये है की पैनकार्ड को बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह के फॉर्म को भी नहीं भरना होता है ।
PAN Card Full form in Hindi
Pan Card Full Form | Permanent Account Number |
PAN Card Full form होता है Permanent Account Number जिसको हिंदी में परमानेंट अकाउंट नंबर कहते है । ये एक तरह का अकाउंट नंबर होता है , जिसको भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी करता है , ये किसी भी व्यक्ति के लिए भी जारी होता है या किसी भी कम्पनी के लिए भी जारी किया जाता है । पैन कार्ड में 10 नंबर का एक अकाउंट नंबर होता है । किसी भी के लिए सिर्फ एक ही पैन कार्ड जारी किया जाता है , जिसमे उसके वित्तीय लेन देन को दिखाया जाता है । या साधारण भाषा में कहे तो वित्तीय लेन देन का रिकॉर्ड इकठा करने वाला कार्ड की पैनकार्ड होता है ।
E PAN Card Online Apply
ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) जो की एक तरह का पैन कार्ड ही होता है ये कार्ड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ( Digitally signed ) होता है । ये भी पैन कार्ड की तरह आयकर विभाग द्वारा ही जारी किया जाता है ।
ई-पैन कार्ड जो की इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड होता है । जिसको अपने कंप्यूटर के माध्यम से और मोबाइल फोन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं । E-पैन कार्ड का आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है । इसके लिए किसी भी तरह का ऑफलाइन माध्यम नहीं होता है।
पैन कार्ड की जरूरत कहां कहां पड़ती है – E Pan Card Online Apply
1 | पैन कार्ड को एक तरह से ID-Proof, के तौर पर भी इस्तेमाल होता है । |
2 | अगर कोई व्यक्ति टैक्स को भरता है ,उसको टैक्स के रिटर्न भरने के टाइम पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है । |
3 | किसी भी बैंक में नए खाता को खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है । |
4 | किसी भी कम्पनी के वित्तीय लेन देन के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होती है । |
Format of PAN Card – ई-पैन कार्ड का प्रारूप
ई-पैन कार्ड जो की हूबहू पैन कार्ड के तरह ही दिखता है । ई-पैन कार्ड के ऊपर में आपका पैन नंबर , आपके नाम, और जन्मतिथि के साथ ही आपका फोटो & QR कोड लिखा हुआ होता हैं ।
Pan Card online Apply
इसके लिए आपको आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर जाने के लिए CLICK- Here
पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए Click- Here

अब आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा , उसके बाद आपको दिए गए कैप्चा को भरना होगा उसके बाद आपको उस पेज के भरे हुए डाटा को मिला कर उसको कनफरम करना होगा , सबसे लास्ट में जेनेरेट आधार otp par क्लिक करना होगा ।

आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP- आएगा जिसको दिए गए खली बॉक्स में भरना होगा ।

उसके बाद validate adhar otp par क्लिक करना होगा ।
इसके बाद अगले स्टेप पर एक फॉर्म रूप में सभी डिटेल आपके सामने आएगा , जिसको आपको सही सही मिला लेना है , मतलब आपके आधार कार्ड से मिले हुए डाटा के आधार पर ही उस d#form में दिखाया जाता है , उसके बाद आपको सबमिट पैन रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा ।
फॉर्म को सबमिट होने के बाद आपको 15 अंक का एक रेफरल नंबर दिया जायेगा , जिसके मदद से आप अपने पैन कार्ड के डिटेल की जनकरी प्राप्त करेंगे ।
How to Check NSDL Pan Card status – Pan card kaise
अपने पैन कार्ड की जानकारी को प्राप्त करने के लिए – Click- Here
अगले स्टेप में आपको अपना आधार नंबर को भरना है फिर आगे जाने के लिए सबमिट को क्लिक करना है ।
इसके अगले स्टेप में रजिस्टर नंबर जो आधारकार्ड के साथ होगा उस पर otp- जायेगा जिसको भरना है । जिसको भर के आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा ।
इसके अगले स्टेप में आपको आपके पैन को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको क्लिक करके आप अपना पैनकार्ड को डाउनलोड कर सकते है ।
पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन (Pan Card online Apply) के लिए हमें आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! आयकर विभाग ई-फिलिंग वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें!
पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
साइट पर जाएँ:- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
चरण:-2 सभी विवरण भरें और बटन सबमिट करें।
अपने इस पोस्ट में आपको पैन कार्ड को ऑनलाइन कैसे बनवाया जाये इसके विषय में पूर्ण जानकरी दिया , एक एक स्टेप को फॉलो करके आप भी अपना पैन कार्ड बनवा सकते है । इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि जिसको नहीं जानकारी उसको मालूम चल सके ।
Read More On Gyantech