Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi-राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय निवेशक तथा एक शेयर व्यापारी हैं । राकेश झुनझुनवाला के कम्पनी का नाम ‘रारे इंटरप्राइजेज’ है, जिसका पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश स्वयं करते हैं ।
The Main Point in this Post is :- (Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi , Biography Of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi , राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय , rakesh Jhunjhunwala net worth , rakesh jhunjhunwala share list , jhunjhunwala share list )
राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट हैं. अपने शुरुआती जीवन के दौरान, राकेश बॉम्बे में एक अग्रवाल परिवार में पले-बढ़े , जहां उनके पिता, आयकर आयुक्त, बॉम्बे के रूप में काम करते थे।राकेश झुनझुनवाला वाला का परिवार झुंझुनू का रहने वाला है । चलिए जाने Biography Of Rakesh Jhunjhunwala in हिंदी के विषय में ।
Table of Contents
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi (राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय )
Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi: राकेश का जन्म मुंबई शहर में हुआ था । इनके पिता जी टैक्स अफसर थे । और वो अपने दोस्तों के साथ हमेशा शेयर बाजार के विषय में चर्चा करते रहते थे । जब राकेश छोटे थे तब एक दिन राकेश ने अपने पिता से ये सवाल पूछा की शेयर बाजार में सेंसेक्स ऊपर निचे क्यू होता रहता है । जिस पर उनके पिता जी ने उन्हें न्यूज़ पेपर में शेयर के सम्बंधित न्यूज़ को पढ़ने के लिए कहा यही उनकी पहली शिक्षा थी शेयर बाजार से सम्बन्धित ।
1 | पूरा नाम (Real Name) | राकेश झुनझुनवाला |
2 | उप नाम (Nickname) | बिग बुल |
3 | जन्म तारीख (Date of Birth) | 5 जुलाई 1960 |
4 | उम्र (Age ) | 61 (2021) |
5 | जन्म स्थान (Birth place) | मुंबई शहर ,India |
6 | कॉलेज(College ) | सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई |
7 | विश्वविद्यालय(University ) | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया |
8 | शिक्षा (Education ) | बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट |
9 | व्यवसाय (Profession) | निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट |
10 | राष्ट्रीयता (Nationality ) | भारतीय |
11 | कुल संपत्ति (Net Worth) | $4.3 बिलियन |
Who is Rakesh Jhunjhunwala in hindi

Biography Of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi – भारत के “Big Bull” और “Warren Buffet” के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला एक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर है । इनको बचपन से ही इनकी रुचि निवेशक एवं शेयर बाजार में थी । जिसकी वजह से इन्होने अपने शुरूआती दौर से इन्होंने बिज़नेस में 5000 रुपया लगाकर उसको 18, 000 करोड़ तक पंहुचा दिया , उसके साथ ही भारत के 48वें नंबर के सबसे अमीर ब्यक्ति बन गए।।राकेश झुनझुनवाला ‘Rare Enterprises’ के नाम से Stock Trading Firm चलाते है और इसका पोर्टफोलियो वो खुद ही संभालते है।
Rakesh Jhunjhunwala Family

पिता का नाम (Father’s Name) | राधेश्यामजी झुनझुनवाला |
माता का नाम (Mother’s Name) | उर्मिला झुनझुनवाला |
पत्नी (Wife’s Name ) | रेखा झुनझुनवाला |
बेटे का नाम (Son’s Name) | आर्यमन झुनझुनवाला & आर्यवीर झुनझुनवाला |
बेटी का नाम (Daughter’s Name) | निष्ठा झुनझुनवाला |
राकेश झुनझुनवाला की कहानी Rakesh Jhunjhunwala story
5 जुलाई 1960 को जन्मे राकेश झुनझुनवाला जब स्कूल में पढ़ा करते थे । तब उस समय वे अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार पर बाते करते हुए सुनते थे। ये शेयर बाजार के बारे में सुनने के कारण उनका झुकाव भी होने लगा । जिस पर उन्होंने एक दिन अपने पिता जी से शेयर बाजार की कीमतों को लेकर सवाल कर दिया ।
जिस बात पर उनके पिता जी ने उन्हें न्यूज़ पेपर में शेयर बाजार के न्यूज़ को पढ़ने को कहा , धिरे धिरे राकेश का पूरा झुकाव शेयर बाजार पर आने लगा । और अपने कॉलेज के पढाई के समय ही उन्होंने शेयर बाजार में अपना करियर बनाने के सोचा , जिस बात पर उनके पिता जी ने ये समझया की पहले कॉलेज खत्म कर लो , फिर करियर पर सोचना ।
राकेश झुनझुनवाला को अपने पिता के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिडेनहम कॉलेज से Chartered Accountant के रूप में ग्रेजुएशन कर लिया ।
फिर राकेश अपने पिता जी करियर के विषय में बात किये वे शेयर बाजार में ही अपना करियर बनना चाहते थे , जिस पर उनके पिता ने ये कह उनका हौसला को थोड़ दिया की वे उन्हें 1rs भी नहीं देंगे शेयर बाजार के नाम पर , और ना ही उन्हें किसी रिस्तेदार से भी पैसे लेने है ।
फिर भी राकेश ने अपने करियर के रूप में शेयर बाजार को ही चुना । और महज़ 5000rs से 18,000 करोड़ तक के सफर को तय किया ।
Rakesh jhunjhunwala share list–
S.NO | स्टॉक का नाम | शेयर की मात्रा | शेयर का मूल्य |
1 | Lupin Ltd.+ | 72,45,605 | 841.4 Cr |
2 | Edelweiss Financial Services Ltd.+ | 1,11,25,000 | 80.3 Cr |
3 | Autoline Industries Ltd.+ | 17,51,233 | 8.0 Cr |
4 | Fortis Healthcare Ltd.+ | 3,25,50,000 | 782.2 Cr |
5 | Escorts Ltd.+ | 64,00,000 | 765.0 Cr |
6 | Jubilant Pharmova Ltd.+ | 1,00,20,000 | 735.8 Cr |
7 | Titan Company Ltd.+ | 4,49,00,970 | 7,775.1 Cr |
8 | NCC Ltd.+ | 7,83,33,266 | 670.5 Cr |
9 | Rallis India Ltd.+ | 1,93,05,820 | 627.9 Cr |
10 | Jubilant Ingrevia Ltd.+ | 1,00,20,000 | 531.8 Cr |
11 | Nazara Technologies Ltd.+ | 32,94,310 | 507.4 Cr |
12 | Indian Hotels Company Ltd.+ | 2,50,10,000 | 356.3 Cr |
13 | Tata Communications Ltd.+ | 29,50,687 | 380.0 Cr |
14 | Crisil Ltd.+ | 39,75,000 | 1,022.3 Cr |
15 | Tata Motors Ltd.+ | 4,27,50,000 | 1,460.1 Cr |
16 | Prozone Intu Properties Ltd.+ | 31,50,000 | 10.2 Cr |
17 | VIP Industries Ltd.+ | 32,73,400 | 126.6 Cr |
18 | Karur Vysya Bank Ltd.+ | 3,59,83,516 | 187.5 Cr |
19 | TV18 Broadcast Ltd.+ | 4,45,60,000 | 193.4 Cr |
20 | Indian Hotels Company Ltd.+ | 2,50,10,000 | 356.3 Cr |
21 | Orient Cement Ltd.+ | 25,00,000 | 34 Cr |
22 | Aptech Ltd.+ | 96,68,840 | 233.8 Cr |
23 | Prakash Industries Ltd.+ | 25,00,000 | 19.0 Cr |
24 | Agro Tech Foods Ltd.+ | 20,03,259 | 188.7 Cr |
25 | Va Tech Wabag Ltd.+ | 50,00,000 | 180.6 Cr |
26 | Geojit Financial Services Ltd.+ | 1,80,37,500 | 137.6 Cr |
27 | Wockhardt Ltd.+ | 25,00,005 | 132.5 CR |
28 | VIP Industries Ltd.+ | 32,73,400 | 126.6 Cr |
29 | D B Realty Ltd.+ | 50,00,000 | 12.4 Cr |
30 | Indiabulls Real Estate Ltd.+ | Less Than 1% | Less Than 1% |
31 | GMR Infrastructure Ltd.+ | Less Than 1% | Less Than 1% |
32 | Firstsource Solutions Ltd.+ | Less Than 1% | Less Than 1% |
33 | Dewan Housing Finance Corporation Ltd.+ | Less Than 1% | Less Than 1% |
राकेश झुनझुनवाला की निवेश की रणनीति : Investment Strategy of Rakesh Jhunjhunwala
राकेश झुनझुनवाला हमेशा अपनी गलतियों से सीखने में विश्वास रखते हैं। राकेश जी के अनुसार आज वे जो कुछ है उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है की उन्होंने हमेशा अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है जिसकी बदौलत ही आज वे एक बेहतर निवेशक बन पाए है ।
राकेश जी के मुताबिक जब वे किसी गलत कंपनी का शेयर खरीद लेते है और उससे उन्हें कभी नुकसान हो जाता है तो अपनी गलती का दोष देते है ना की वे कंपनियों के Promoters पर नहीं थोपते है ।
राकेश जी के मुताबिक वो अपनी गलतियों को जिम्मेदार हमेसा सिर्फ खुद को ही देते है क्योकि उन्होंने कंपनी और कंपनी के Promoter को पहचाने में गलती कर दी और इसके साथ ही वह हमेसा से मानते है की शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल करनी बहुत जरुरी है ।
यह वो रणनीति है जो हमेसा आपको शेयर बाजार में ऊपर की तरफ लेके जाएगी। राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में उतार चढ़ाव से जो भी सीखा है, उन अनुभवों से वे कोशिश करते है वे ट्रेडिंग में पैसा कमा सके , और उन अनुभव के आधार पर ही वे शेयरों में निवेश करते है।
Rakesh Jhunjhunwala Net Worth
कुल संपत्ति Net Worth 2021 | $4.2 बिलियन |
कुल संपत्ति रुपयों में Net Worth In Indian Rupees | 31320 करोड़ रुपये |
महीने की आय Monthly Income And Salary | 100 करोड़ + |
वार्षिक आमदनी Annual Income | 1120 करोड़ + |
राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार यात्रा
राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 1985 में अपनी मेहनत के द्वारा कमाई गयी 5,000 रुपये की जमा पूंजी के साथ शेयर बाजार में कूद गए थे । और उन्हें कुछ समय के बाद उन्हें शेयर बाजार में पैसा कमाने का एक अच्छा अवसर दिखाई दिया।
इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उन्होंने अपने भाई के एक ग्राहकों में से एक से 1.25 लाख रुपये लिए । यह रुपए यह कह कर लिए की वो उन्हें कुछ समय बाद फिक्स डिपाजिट की तुलना में 18% तक का एक अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देंगे और यह बात सुनकर ही उनके भाई के दोस्तों ने हसते हुए उन्हें 1.25 लाख रुपए बड़े आराम से दे दिए।
इसी तरह से ही उन्होंने अपने शेयर बाजार की यात्रा के लिए शुरुआत में पैसा को जोड़ा। उन्होंने TATA Tea के उस समय 43 रुपये के भाव में 5,000 शेयर खरीदे और सिर्फ 3 महीने के अंदर ही TATA Tea शेयर 43 रुपये के भाव से बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गया । तब राकेश झुनझुनवाला ने TATA Tea के उन शेयरों को बेच दिया और उससे उन्होंने 3 गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया।
राकेश झुनझुनवाला को अभी शेयर बाजार में आये बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ था लेकिन फिर भी 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना पहला बड़ा लाभ 5 लाख कमाया जो की इतने कम समय में उस समय के हिसाब से एक बहुत बड़ा मुनाफा था ।
ऐसी तरह अपने सूझ बुझ के दम पर राकेश झुनझुनवाला ने बहुत ही कम समय में 20 लाख से अधिक का मुनाफा कमाया , इसके कुछ समय बाद राकेश झुनझुनवाला ने SESA-Goa, में बड़े मुनाफा को बाफ कर बहुत मुनाफा कमाया , राकेश झुनझुनवाला ने जिस समय इन्वेस्ट किया था उस समय उस शेयर की कीमत मात्र 28 INR-प्रति शेयर था जो की आगे चल कर 65 INR- तक प्रति शेयर चला गया था ।
Rakesh jhunjhunwala website
Rakesh jhunjhunwala वेबसाइट | wiki- Page |
Rakesh jhunjhunwala Fan Club वेबसाइट | Rakesh Jhunjhunwala Fan Site |
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio (2021)
आज के अपने इस पोस्ट में Biography Of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi / Rakesh Jhunjhunwala Portfolio 2021 / Rakesh jhunjhunwala website के बारे में बताया आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
FAQ About Rakesh Jhunjhunwala
-
Q- राकेश झुनझुनवाला की शादी कब हुई थी?
Ans- 22 फरवरी 1987 रविवार को राकेश की शादी रेखा झुनझुनवाला से हुई।
-
Q – राकेश झुनझुनवाला की कास्ट क्या है?
Ans- राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई, भारत में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।
-
Q- राकेश झुनझुनवाला के कितने बच्चे हैं?
Ans- राकेश झुनझुनवाला के बच्चे 3 हैं, आर्यमन झुनझुनवाला & आर्यवीर झुनझुनवाला & निष्ठा झुनझुनवाला
Read More On Gyantech